Breaking News

महाराष्ट्र बाढ़: रायगढ़ के महाड में 15 अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र स्थापित

अलीबाग, महाराष्ट्र। महाराष्ट्र सरकार ने हाल में आयी बाढ़ के मद्देनजर स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए रायगढ़ जिले के महाड में 15 अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए हैं। रायगढ़ की जिलाधिकारी निधि चौधरी ने बताया कि महाड तालुका के स्थानीय लोगों ने इन केंद्रों पर जांच करायी।

इस दौरान 50 लोगों के लेप्टोस्पायरोसिस, 169 के गैस्ट्रोएंटेराइटिस से पीड़ित होने का पता चला तथा 16 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। मरीजों का महाड के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो सप्ताह पहले जिले में हुई भारी बारिश और बाढ़ के बाद बीमारियों को रोकने के लिए अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए गए।

Loading...

Check Also

मोदी जी प्रधानमंत्री नहीं एक अहंकारी राजा है : राहुल गांधी

भाजपा के सारे के सारे नेता आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं और मेरे रहते ...