Breaking News

भीषण गर्मी और लू के प्रकोप से लोग परेशान , मौसम विभाग का दावा, 17 से 20 जून के बीच मानसून दे सकता दस्तक

अशाेक यादव, लखनऊ। सोमवार को भी भीषण गर्मी और ‘लू’ के प्रकोप से यूपी वासी परेशान हैं। वहीं इस हफ्ते मौसम में बदलाव होने की संभावना है, जिसके बाद लू की स्थिति नहीं बनेगी और गर्मी में भी कमी आएगी। मौसम विभाग का दावा है कि अगले दो से तीन दिन तक इस तरह भीषण गर्मी पड़ेगी।

मौसम विभाग का दावा है कि उत्तर-प्रदेश में 17 से 20 जून के बीच मानसून दस्तक दे सकता है। इससे पहले आपको गर्मी से कोई राहत की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।

तापमान 43 से 44 डिग्री तक बना रहेगा। हालांकि 15 जून से तापमान में बदलाव हो सकता है। तापमान में 1 से 2 डिग्री की कमी हो सकती है। जिससे थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर हवा के कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। जो पूरे राज्य का मौसम बदल देंगे। 15 जून के बाद बीच-बीच में बदली छाएंगे, तापमान में भी मामूली गिरावट आ सकती है और लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...