Breaking News

भाजपा MP रीता बहुगुणा जोशी कोरोना संक्रमित, गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में है भर्ती

अशाेक यादव, लखनऊ। कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में बेकाबू हो चुका है। हर एक मिनट के अंदर कोरोना वायरस के हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। भाजपा के कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण और यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान की मौत होने के बाद अब उत्‍तर प्रदेश के प्रयागराज से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी भी कोरोना से संक्रमित हैं.

तबीयत बिगड़ने पर उन्‍हें लखनऊ के पीजीआई से गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।

बता दें कि भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के पति पहले से ही गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती हैं।

वह कोरोना पाॅजिटिव है।

इसके अलावा सांसद जोशी की बहु और पोती में भी कोरोना के लक्षण मिले है।

उसे भी मेदांता हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जा रहा है।

बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने सर्दी और बुखार के लक्षण लगने पर कोरोना जांच कराई गई थी.

सितंबर के पहले सप्‍ताह में उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद सांसद रीता बहुगुणा जोशी पीजीआई के राजधानी लखनऊ के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

लेकिन बुधवार को तबीयत ज्‍यादा बिगड़ने पर उन्‍हें एयर एम्बुलेंस के जरिए गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल लाया गया है।

पीजीआई के मुताबिक, शाम करीब साढ़े छह बजे रीता बहुगुणा जोशी को एयर एम्बुलेंस से मेदांता भेजा गया है।

Loading...

Check Also

उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन (महिला विंग) ने किया एक दिवसीय हेल्थ चेक अप कैम्प का आयोजन

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन लखनऊ मण्डल की मण्डल महिला विंग द्वारा ...