Breaking News

भाई अभी भी सबसे प्रसिद्ध अमरूद ‘इलाहाबादी अमरूद’ कहलाता है या उसका भी नाम बदलकर ‘प्रयागराजी अमरूद’ हो गया है?: अखिलेश यादव

अशाेक यादव, लखनऊ।  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में शहरों के नाम बदलने को लेकर योगी सरकार पर तंज कसा है। अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अमरूद की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वे अमरूद खरीदते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पूछा कि क्या इलाहाबादी अमरूद का नाम भी बदल गया है?

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सवाल किया, “भाई अभी भी सबसे प्रसिद्ध अमरूद ‘इलाहाबादी अमरूद’ कहलाता है या उसका भी नाम बदलकर ‘प्रयागराजी अमरूद’ हो गया है?”

आपको बता दे कि योगी सरकार ने यूपी के दो जिलों फैजाबाद और प्रयागराज के नाम भी बदल दिए। फैजाबाद का नाम बदलकर अब अयोध्या कर दिया गया है। साथ ही संगम नगरी इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया गया है। इसके अलावा यूपी के कई जिलों के नाम बदलने की भी मांग उठ रही हैं।

Loading...

Check Also

योगी और राजनाथ असली क्षत्रिय नहीं- ठाकुर नितांत सिंह

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। कांग्रेस के क्षत्रिय नेता ठाकुर नितांत सिंह ने राजपूत समाज द्वारा ...