Breaking News

ब्रावो ने कहा- हम 60 साल के बूढ़े नहीं 32 से 35 साल के खिलाड़ी हैं

ड्वेन ब्रावो को समझ में नहीं आता कि जब भी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जीत दर्ज करती है तब उम्र संबंधी बात क्यों उठने लगती है, क्योंकि उनका मानना है कि अनुभव अधिक मायने रखता है. ब्रावो ने कहा, ‘हम अपनी उम्र से अच्छी तरह वाकिफ हैं. हमारी जो उम्र है वही है और आप गूगल पर सर्च कर सकते हो, लेकिन यह कोई मसला नहीं है. हम 60 साल के बूढ़े नहीं है. हम 32 से 35 साल के खिलाड़ी हैं. हम अब भी जवां हैं. हम अपने शरीर का ध्यान रखते हैं और हमें बहुत अधिक अनुभव है.’चेन्नई ने मंगलवार को आईपीएल मैच में दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हराया.

जब मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में ब्रावो से उम्र संबंधी सवाल पूछा गया, तो वह इस मसले को लेकर टीम की आलोचना करने वालों को जवाब देने से नहीं चूके. ब्रावो ने कहा कि चेन्नई के लिए मुश्किल परिस्थितियों में उसका अनुभव और ‘विश्व के सर्वश्रेष्ठ कप्तान’ का साथ काफी काम आता है. वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, ‘किसी भी खेल में, किसी भी टूर्नामेंट में, आप अनुभव को मात नहीं दे सकते. हम अपनी कमजोरी जानते हैं और हम चतुराई भरा खेल खेलते हैं और हमारी अगुवाई दुनिया का सर्वश्रेष्ठ कप्तान करता है. और वह (धोनी) हमें याद दिलाता रहते थे कि हमारी टीम सबसे तेज नहीं है, लेकिन सबसे अनुभवी टीम है.’

Loading...

Check Also

बाबूराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप – 2023 का शुभारंभ………..

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि अजय ...