Breaking News

बेंगलुरु हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटीं सुरक्षा एजेंसियां

बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में केम्पे गौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर बम होने की धमकी भरा फोन आया, जिसके तुरंत बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे परिसर में जांच अभियान शुरू किया।

विमानपत्तन प्राधिकरण ने कहा,“ हवाई अड्डा पुलिस नियंत्रण कक्ष को एक अज्ञात व्यक्ति ने नकली बम धमकी से भरा फोन किया, जिसके तुरंत बाद केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और पुलिस ने सुबह सात बजे तक हवाई अड्डे का तत्काल निरीक्षण किया। ”

पुलिस ने कहा कि एक अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को आज तड़के तीन बजे हवाई अड्डे पर बम रखने की धमकी दी। इस धमकी भरे फोन कॉल पर कार्रवाई करते हुए पुलिस नियंत्रण कक्ष ने हवाई अड्डा पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिन्होंने बम निरोधक दस्ते के साथ पूरे परिसर में दो घंटे तक जांच की, हालांकि उन्हें कुछ हाथ नहीं लगा।

उत्तर-पूर्व के पुलिस उपायुक्त अनूप शेट्टी ने कहा,“ हमें बम के बारे में सूचना मिली, जिसके बाद हमने सीआईएसएफ के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की जांच की। ”

Loading...

Check Also

भाजपा संविधान बदलना चाहती है : अखिलेश यादव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / श्रावस्ती / फ़ैजाबाद / सुल्तानपुर / अम्बेडकरनगर : समाजवादी ...