Breaking News

बीसीसीआई ने जारी किया नया शेड्यूल, अब लखनऊ में होगा भारत-श्रीलंका का पहला टी-20

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए शेड्यूल में बदलाव की घोषणा की है। अब पहला टी-20 मुकाबला उत्तर प्रदेश के लखनऊ में खेला जाएगा और अगले दो मुकाबले धर्मशाला में खेले जाएंगे।  टी-20 सीरीज के बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जो आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 का हिस्सा होगी।

बीसीसीआई की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार लखनऊ अब पहले टी-20 मैच की मेजबानी करेगा, जबकि अगले दो मैच धर्मशाला में खेले जाएंगे। अब पहला टेस्ट मैच 4 से 8 मार्च तक मोहाली में, जबकि दूसरा टेस्ट 12 से 16 मार्च तक बेंगलुरु में खेला जाएगा।

संशोधित किया गया कार्यक्रम इस प्रकार है
24 फरवरी- पहला टी 20, लखनऊ
26 फरवरी- दूसरा टी20, धर्मशाला
27 फरवरी- तीसरा टी20, धर्मशाला
4-8 मार्च- पहला टेस्ट, मोहाली
12-16 मार्च- दूसरा टेस्ट (डे-नाइट), बेंगलुरु‌

Loading...

Check Also

बाबूराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप – 2023 का शुभारंभ………..

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि अजय ...