Breaking News

बीजेपी के चौकीदार कैंपेन पर अखिलेश यादव के चार सवाल, कहा- 100 वर्षों के बराबर लग रहे हैं योगी सरकार के दो साल

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी के चौकीदार कैम्पेन पर तीखा हमला बोला है। सपा प्रमुख ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि विकास पूछ रहा है कि खाद की बोरी से चोरी रोकने के लिए भी कोई चौकीदार है क्या? जनता के बैंक खाते से चोरी-छिपे जो पैसे काटे जा रहे हैं, उससे बचाने के लिए कोई चौकीदार है क्या?

मंत्रालय से जहाज की फाइल चोरी होने के लिए जिम्मेदार लापरवाह चौकीदार को सजा मिली क्या? उत्तर प्रदेश के ठोकीदार से त्रस्त जनता के लिए राहत का कोई उपाय है क्या? योगी आदित्यनाथ सरकार के दो वर्षों के कार्यकाल पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता को भाजपा सरकार के दो साल संकट के सौ साल लग रहे हैं। दिन भर खेतों में मेहनत और चौकीदारी करके किसान अन्नदाता पेट नहीं भर पा रहा है। यह कितनी शर्म की बात है कि देश का पेट भरने वाला किसान खुद भूखा मर रहा है। जनता के बैंक खाते से चोरी-छिपे जो पैसे काटे जा रहे हैं, उससे बचाने के लिए कोई चौकीदार है क्या? मंत्रालय से जहाज की फाइल चोरी होने के लिए जिम्मेदार लापरवाह चौकीदार को सजा मिली क्या? उत्तर प्रदेश के ठोकीदार से त्रस्त जनता के लिए राहत का कोई उपाय है क्या?

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...