Breaking News

बिधूना क्षेत्र में अब नहीं चलेगा कट्टा, नहीं होगा सट्टा और नहीं खिचेगा दुपट्टा

बिधूना, औरैया। बिधूना कोतवाल विनोद कुमार ने कहां है कि उनके रहते बिधूना क्षेत्र में अब अपराध किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा उनका प्रयास रहेगा कि अब क्षेत्र में ना तो चलेगा कट्टा नहीं होगा सट्टा और ना ही किसी का खिचेगा दुपट्टा। कोतवाल विनोद कुमार ने कहा है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की 18 फरवरी से आयोजित होने वाली हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को नकल विहीन शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। उन्होंने बताया है कि मिथुना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बैंकों की सघन चेकिंग के साथ ही वाहन चेकिंग भी की जा रही है साथ ही अपराधों पर प्रभावी अंकुश के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। कोतवाल ने बताया है कि ग्राम प्रहरियों को सतर्क कर दिया गया है वह भी गांव में होने वाले प्रत्येक अपराध पहली नजर रख रहे हैं। उन्होंने कहां है कि यदि उन्हें जन सहयोग मिलता रहे तो ऐसे अपराधों को क्षेत्र ने जड़ से मिटाने मैं कामयाब होंगे। इस मौके पर उपनिरीक्षक अख्तर अली उपनिरीक्षक सुरजीत सिंह पाल उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह आदि रूप से मौजूद थे।
Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...