Breaking News

बाराबंकी दुर्घटना में कहीं न कहीं सरकारी अमला और शराब व्यवसायी संलिप्त: अपना दल

लखनऊ। अपना दल भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के नाक के नीचे जहरीली शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है सरकार को इसकी भनक तक नहीं है। कानून व्यवस्था दिनों-दिन कमजोर हो रही है। अपराधी सरगना बने हुए है, जिसका यह परिणाम है कि बाराबंकी के रामनगर कोतवाली के अन्तर्गत रानीगंज में जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मृत्यु हो गई है। इस दुर्घटना में कहीं न कहीं सरकारी अमला और शराब व्यवसायी संलिप्त है।दल के प्रवक्ता एडवोकेट आरबी सिंह पटेल ने अपने बयान में कहा कि आबकारी विभाग मलाईदार विभाग है, सरकारी अमला के बिना शराब अवैध व्यापार हो ही नहीं सकता। घटना के बाद सरकार कुछ अधिकारियों का ट्रान्सफर और कुछ को निलम्बित करके मामला खत्म कर देती है। इसके पहले भी बाराबंकी में कांड हो चुका है, पूर्व में मलिहाबाद में भी कांड हुआ था लेकिन जहरीली शराब का कारोबार बंद नहीं करा सकी। सरकार चुनाव के कमेस्ट्री में मस्त है, कानून व्यवस्था ध्वस्त है। अपना दल ने मरने वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और सरकार से कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए मृतक आश्रितों को 10-10 लाख रूपये दिये जाने की मांग की है। कानून व्यवस्था दिनों-दिन कमजोर हो रही है। अपराधी सरगना बने हुए है, जिसका यह परिणाम है कि बाराबंकी के रामनगर कोतवाली के अन्तर्गत रानीगंज में जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मृत्यु हो गई है।

Loading...

Check Also

जानलेवा कोरोना वैक्सीन मामले को सुप्रीमकोर्ट स्वतः संज्ञान में ले, दोषी लोगों पर चलाए नरसंहार का मुकदमा – रामगोविंद चौधरी

  अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय ...