Breaking News

बाजार खुलते ही 25 मिनट में निवेशकों के डूबे 1.50 लाख करोड़ रुपए

मुंबई : सप्ताह के पहले दिन यानि सोमवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है। बाजार खुलने के 25 मिनट के अंदर निवेशकों को करीब 1.50 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। सेंसेक्स जहां 350 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 50 गिरावट का शतक लगा चुका है। बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस के शेयरों में 3-3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। शेयर बाजार में गिरावट की वजह से आज सुबह ही निवेशकों को मात्र 25 मिनट में 1.50 लाख करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ चुका है। वास्तव 9 बजकर 40 मिनट पर सेंसेक्स 380 अंकों के आसपास गिरावट पर था। उस समय बीएसई का मार्केट कैप 1,43,86,302.27 करोड़ पर आ चुका था जबकि शुक्रवार को सेंसेक्स बंद होने के बाद बीएसई का मार्केट कैप 1,45,34,758.53 करोड़ रुपए था। ऐसे में दोनों दिनों का अंतर 1.48 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का है।

यही अंतर निवेशकों का नुकसान है। आज फिर से बैंकिंग सेक्टर में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। जहां बैंक एक्सचेंज 433.41 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बैंक निफ्टी में 453.55 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 184.19 और ऑयल एंड गैस सेक्टर में 134.61 अंकों की गिरावट है। बीएसई फाइनेंस में 100 और एफएमसीजी सेक्टर में 125 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। आईटी और ऑटो सेक्टर में बढ़त है। आईटी 49.63 और ऑटो 88 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो वेद लिमिटेड में 4.37 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं यस बैंक 3, सनफार्मा 2.35, टाटा मोटर्स 2.32 और एशियन पेंट्स में 2.11 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। गिरावट वाले शेयरों में एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस में करीब 3 फीसदी की गिरावट है। वहीं बीपीसीएल के शेयर में दो फीसदी की गिरावट है।

Loading...

Check Also

Knauf इंडिया की ओर से चंडीगढ़ में आर्किटेक्चरल कॉन्क्लेव का भव्य आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चंडीगढ़ : इमारतों के आधुनिक निर्माण संबंधित सोल्यूशंस प्रदान करने वाली ...