Breaking News

बलिया के सीएमओ डॉ. जितेंद्र पाल की कोरोना से मौत, लखनऊ पीजीआई में थे भर्ती

अशाेक यादव, लखनऊ। बलिया के सीएमओ डॉ. जितेंद्र पाल ने सोमवार भोर लखनऊ पीजीआई में अंतिम सांसें लीं। सीएमओ डॉ. जितेंद्र पाल कोरोना पॉजिटिव थे। निधन की सूचना से डाॅक्टरों में शोक की लहर दौड़ गई है।

कोरोना की तमाम व्यवस्थाओं की कमान संभालने वाले मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. जितेंद्र पाल 27 दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। इस बात की जानकारी होते ही विभाग में खलबली मच गई।

कोरोना रिपोर्ट आने के बाद उनका बलिया में ही उपचार चल रहा था लेकिन 29 दिसम्बर को ऑक्सीजन का स्तर कम होने पर सांस लेने में तकलीफ के चलते पीजीआई के राजधानी कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें कोरोना के साथ अन्य बीमारियां भी थी।

फेफड़े में संक्रमण अधिक होने की वजह से उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था। पीजीआई में डॉक्टरों की निगरानी इलाज चला रहा था पर रविवार रात अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। कुछ देर बाद उनका निधन हो गया।

वह पैरा ए-1 जीएसवीएम कानपुर के मेडिको थे। डॉ. पाल उप्र. पीएमएचएस के पहले वर्तमान सीएमओ थे। संतकबीरनगर निवासी सीएमओ डॉ. जितेंद्र पाल ने कोरोना काल में ही बलिया का कार्यभार संभाला था। 

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...