Breaking News

बडी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 708 और निफ्टी 214 अंक टूटा

अशाेेेक यादव, लखनऊ। शेयर बाजार आज भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स  708.68 अंकों की गिरावट के साथ 33,538.37 के स्तर पर आज बंद हुआ तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी औंधे मुंह गिरकर बंद हुआ।

निफ्टी 214 अंक टूटकर 9,902 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स जहां 2.07% टूटा तो वहीं निफ्टी भी 2.12 फीसद लुढ़का।  निफ्टी में कोई भी सेक्टोरल इंडेक्स आज हरे निशान पर बंद नहीं हुआ।

सबसे ज्यादा मार पड़ी पीएसयू बैंक इंडेक्स पर। वहीं निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल, फार्मा और ऑटो के शेयर भारी नुकसान के साथ बंद हुए।

सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर बंद

इंडेक्स बदलाव % में
निफ्टी बैंक -2.72
निफ्टी ऑटो -1.98
फाइनेंशियल सर्विसेज -2.38
मीडिया -1.34
मेटल -2.78
पीएसयू बैंक -3.89
प्रइवेट बैंक -2.02
रियलिटी -2.08
आईटी -1.5
फार्मा -2.13
एफएमसीजी -1.39
Loading...

Check Also

ओरा फाइन ज्वेलरी ने पुणे में अपने स्टोर का किया भव्य पुनरोद्घाटन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / पुणे : भारत का मशहूर डायमंड ज्वेलरी ब्रांड ओरा ...