Breaking News

प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाजपा सरकार पर लगाया आरोप, कहा- सीएम योगी के दौरे के समय पत्रकारों को बनाया बंधक

नई दिल्ली: महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सरकार जनता के सवालों पर मुंह बिचका रही है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”पत्रकार बंधक बनाए जा रहे हैं, सवालों पर पर्दा डाला जा रहा है, समस्याओं को दरकिनार किया जा रहा है. प्रचंड बहुमत पाने वाली उप्र भाजपा सरकार जनता के सवालों से ही मुँह बिचका रही है.” उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ”नेताजी ये पब्लिक है ये सब जानती है. सवाल पूछेगी भी और जवाब लेगी भी.” खबरों के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को मुरादाबाद के दौरे पर थे, जहां उन्होंने सरकारी अस्पतालों में लोगों को मिल रही सेवाओं का जायजा लिया.

परंतु मुरादाबाद के जिला अधिकारी ने कई पत्रकारों को एक कमरे में बंद करवा दिया ताकि सेवाओं में कमी और खामियों को लेकर पत्रकार मुख्यमंत्री से सवाल ना पूछ सकें. मुरादाबाद में डीएम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने पत्रकारों को कमरे में बंद कर दिया. मुख्यमंत्री ज़िला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. लेकिन डीएम राकेश कुमार सिंह ने इमरजेंसी रूम में पत्रकारों को बंद कर दिया. पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से शिकायत करने की कोशिश की लेकिन उन्हें नहीं मिलने नहीं दिया गया. इन आरोपों पर मुरादाबाद के डीएम ने ट्वीट कर सफ़ाई दी है. डीएम ने लिखा है, ‘यह सही नहीं है. निरीक्षण के दौरान बहुत सारे मीडियाकर्मी वार्ड में थे. मैंने पत्रकारों से माननीय मुख्यमंत्री के साथ वार्ड में न जाने की अपील की थी’.

Loading...

Check Also

लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा सरकार के खिलाफ वोट कर रही है : अखिलेश यादव

राहुल यादव, लखनऊ / आगरा : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा ...