Breaking News

प्रदेश में अब लगेंगे 4जी स्मार्ट मीटर, केंद्र ने ईईएसएल कंपनी को जारी किए निर्देश

अशाेक यादव, लखनऊ। प्रदेश के उपभोक्ताओं के यहां अब उच्च तकनीक वाले 4जी स्मार्ट मीटर लगाये जाएंगे। केंद्र सरकार ने मीटर लगाने वाली कंपनी एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड को निर्देश जारी किये हैं। अभी तक कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं के यहां 2जी व 3जी तकनीक के मीटर लगाये जा रहे थे। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद इसका विरोध कर रहा था।

इस मामले में परिषद की ओर से वाद राज्य विद्युत नियामक आयोग में दाखिल किया गया गया, जिस पर आयोग ने पावर कॉरपोरेशन को नोटिस जारी की थी, मामला अभी आयोग में विचाराधीन है। पावर कॉरपोरेशन ने पुरानी तकनीक के मीटर लगाने पर रोक लगा दी थी। इस बीच, केंद्र के ऊर्जा मंत्रालय ने निर्देश जारी किया।

2जी व 3जी मीटरों में विद्युत भार का उतार-चढ़ाव व अन्य तकनीकी दिक्कतें आ रही थीं, उच्च तकनीक के मीटर लगने से उपभोक्ताओं को इससे राहत मिल सकेगी।

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि परिषद की लंबी लड़ाई के बाद चार साल बाद उपभोक्ताओं के यहां उच्च तकनीक के मीटर लगाने का निर्देश आया है।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...