Breaking News

पेट्रोल-डीजल के लगातार दूसरे दिन बढ़े दाम, जानें आपकी जेब पर कितना पड़ा असर

नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए। देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे तक और डीजल की कीमत में 26 पैसे तक की बढ़ोतरी की गई।

अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, आज दिल्ली में पेट्रोल 35 पैसे और डीजल 25 पैसे महंगा हुआ। पेट्रोल-डीजल की रोज की बढ़ोत्तरी का असर सीधे आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है।

इस वृद्धि के बाद यहां पेट्रोल 98.46 रुपये और डीजल 88.90 रुपये प्रति लीटर के उच्चतम स्तर पर पहुँच गया है। दिल्ली में जून में अब तक पेट्रोल का मूल्य 4.23 रुपये और डीजल की कीमत 3.75 रुपये बढ़ चुकी है। इससे पहले मई में पेट्रोल 3.83 रुपये और डीजल 4.42 रुपये महंगा हुआ था।

मुंबई में पेट्रोल का दाम 34 पैसे बढ़कर 104.56 रुपये प्रति लीटर हो गया। डीजल 26 पैसे महंगा होकर 96.42 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। चेन्नई में पेट्रोल 30 पैसे महँगा होकर 99.49 रुपये और डीजल 23 पैसे महंगा होकर 93.46 रुपये प्रति लीटर के भाव बिका।

कोलकाता में पेट्रोल 33 पैसे और डीजल 25 पैसे महँगा हुआ। एक लीटर पेट्रोल वहां 98.30 रुपये का और डीजल 91.75 रुपये का हो गया। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नई कीमतें लागू की जाती हैं।

Loading...

Check Also

Knauf इंडिया की ओर से चंडीगढ़ में आर्किटेक्चरल कॉन्क्लेव का भव्य आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चंडीगढ़ : इमारतों के आधुनिक निर्माण संबंधित सोल्यूशंस प्रदान करने वाली ...