Breaking News

पेट्रोलियम कंपनियों ने रविवार सुबह पेट्रोल-डीजल की कीमतों में की कटौती

अशाेक यादव, लखनऊ। पेट्रोलियम कंपनियों ने रविवार सुबह को तेल की कीमतों में कई बदलाव किए है। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों के गिरने का असर अब देश में भी दिखने लगा है। तेल कंपनियों ने शनिवार 12 सितंबर को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती कर दी है।

सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। यानी तेल की कीमतें शनिवार के बराबर है। बता दें कि शनिवार को पेट्रोल 13 पैसे और डीजल 12 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का दाम 81.86 रुपये और एक लीटर डीजल का भाव 72.93 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। आपको बता दें कि इस महीने के शुरूआत से ही पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो रहे हैं।

देश के चार महानगरों की बात करें तो दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 13 पैसे घटकर 81.86 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं डीजल की कीमत 12 पैसे सस्ता होकर 72.93 रुपये प्रति लीटर हो गई है। मुंबई में पेट्रोल 13 पैसे घटकर 88.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 12 पैसे घटकर 79.45 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

कोलकाता में पेट्रोल 13 पैसे कम होकर 83.36 रुपये प्रति लीटर और डीजल 12 पैसे घटकर 76.43 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं नोएडा पेट्रोल 82.19 रुपये और डीज़ल 73.24 रुपये प्रति लीटर है। गुरुग्राम पेट्रोल 80.02 रुपये और डीज़ल 73.40 रुपये प्रति लीटर है। और यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 82.09 रुपये और डीज़ल 73.14 रुपये प्रति लीटर है।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम लुढ़क गए है और रुपये में मज़बूती लौटी है। ऐसे में एक्सपर्ट्स घरेलू स्तर पर पेट्रोल डीज़ल की कीमतों में गिरावट का अनुमान लगा रहे हैं। अगर क्रूड में 20 फीसदी की कमी आती है तो पेट्रोल और डीजल में 5 फीसदी कमी की जा सकती है। लिहाजा पेट्रोल और डीजल 2.5 से 3 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो सकता है।

Loading...

Check Also

उत्तर प्रदेश में हमारा इंडिया गठबंधन 50 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहा है : राहुल गांधी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष

लिख के ले लो.. नरेंद्र मोदी 4 जून 2024 को प्रधानमंत्री नही रहेगें , जनता ...