Breaking News

पुलिस स्मृति दिवस पर प्रधानमंत्री ने पुलिस बलों और उनके परिवारों को किया सलाम, कहा- बहादुर कर्मियों को गर्व के साथ याद करता हूं

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलिसकर्मियों के शौर्य की सराहना की जो विषम परिस्थितियों में अपने दायित्वों का निर्वाह करते हैं। पुलिस स्मृति दिवस पर प्रधानमंत्री ने पुलिस बलों और उनके परिवारों को सलाम किया। उन्होंने ट्वीट किया ‘आज पुलिस स्मृति दिवस पर उन बहादुर पुलिस कर्मियों को गर्व के साथ याद करता हूं जिन्होंने अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए शहादत दी।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि पुलिसकर्मी पूरी लगन के साथ अपने दायित्वों का निर्वाह करते हैं और उनकी हिम्मत हमेशा हमें प्रेरणा देती है। गौरतलब है कि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख सीमा पर चीनी हमले में दस भारतीय पुलिसकर्मी मारे गए थे। तब से हर साल 21 अक्टूबर को इस घटना की याद में पुलिस दिवस मनाया जाता है। जब चीनी हमला हुआ था उन दिनों चीन के साथ लगने वाली भारत की सीमा की निगरानी पुलिस करती थी। वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर आयोजित परेड में हिस्सा लिया। पुलिस स्मृति दिवस पर प्रधानमंत्री ने पुलिस बलों और उनके परिवारों को सलाम किया। उन्होंने ट्वीट किया ‘आज पुलिस स्मृति दिवस पर उन बहादुर पुलिस कर्मियों को गर्व के साथ याद करता हूं जिन्होंने अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए शहादत दी।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि पुलिसकर्मी पूरी लगन के साथ अपने दायित्वों का निर्वाह करते हैं और उनकी हिम्मत हमेशा हमें प्रेरणा देती है।

Loading...

Check Also

अखिलेश ने शनिवार को बिधूना में सपा-पीडीए यात्रा निकाल कर इण्डिया गठबंधन को जिताने की अपील की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बिधूना – कन्नौज : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व ...