Breaking News

पार्टी नेताओं पर हमले के विरोध सपा ने दी आंदोलन की चेतावनी

ग्रेटर नोएडा। बीते दिन दादरी में दिनदहाड़े हुई समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष रामटेक कटारिया की हत्या और ग्रेटर नोएडा में जिला सचिव बृजपाल राठी को गोली मारने को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण से मिला और जनपद की ध्वस्त कानून व्यवस्था और समाजवादी पार्टी के नेताओं पर हो रहे हमलों पर नाराजगी जताई और दादरी विधानसभा अध्यक्ष रामटेक कटारिया के हत्यारोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। इस मौके पर राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र सिंह नागर ने कहा कि सत्ता के संरक्षण समाजवादी पार्टी नेताओं को टारगेट कर हमले किये जा रहे है। जनपद में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। आये दिन हत्या और लूट से जनपदवासी सहमे हुए है। उन्होंने कहा कि हत्यारोपियों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया तो समाजवादी पार्टी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने हत्याकांड में दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजने का आश्वासन दिया। इस प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष वीर सिंह यादव,फकीरचंद नागर, सुनील चौधरी, नरेंद्र नागर, नवीन भाटी,सुंदर भाटी , सुधीर तोमर, श्याम सिंह भाटी, अनिल यादव, रविन्द्र प्रधान महेश भाटी, रेशपाल अवाना, श्रीनिवास आर्य, जसवीर नंबरदार, सुभाष भाटी, अमित मुखिया, कर्मवीर गुर्जर, प्रमोद भाटी, विक्रम प्रधान, विरेंद्र शर्मा, सुमित राणा, लोकेशन जनमेद, सीपी सोलंकी, राव सुरेंद्र, विकास भनौता, कृशान्त भाटी, शकील सिद्दीकी, ब्रह्मपाल भाटी, रोहित बसोया आदि मौजूद रहे।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...