Breaking News

पंडित दीनदयाल के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर प्रगतिशील भारत के लिए उर्दू भाषा में सह- अस्तित्व एवं राष्ट्रीयता का विकास आवश्यक विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। इस आयोजन के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री, भारत सरकार मुख्तार अब्बास नकवी एवं वशिष्ट अतिथि डॉ0 अम्मार रिजवी, पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री, उ0प्र0 थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो0 शारिब रूदौलवी ने की। कार्यक्रम का विषय प्रवर्तन करते हुए भाषा विश्वविद्यालय के उर्दू विभागाध्यक्ष प्रो0 फखरे आलम ने उर्दू भाषा के उद्गम तथा उसमें राष्ट्रीयता के समावेश के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए मुख्तार अब्बास नकवी ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय के राजनैतिक चरित्र तथा उनके अन्त्योदय सिद्धांत पर प्रकाश डाला कि किस प्रकार से उनके सिद्धांतों पर चलकर हम सब राष्ट्रवाद का स्वर मुखर कर सकते हैं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए अम्मार रिजवी ने फखरूदृदीन अली अहमद की राजनैतिक यात्रा के बारे में तथा उर्दू भाषा की विशिष्टताओं के बारे में बताया। अपने अध्यक्षीय अभिभाषण में प्रो0 शारिब रूदौलवी ने विभिन्न उर्दू साहित्यकारों की रचनाओं में राष्ट्रवाद के स्वर एवं सहअस्तित्व के पदों पर व्याख्यान दिया। इस अवसर पर पं0 दीनदयाल उपाध्याय सेवा प्रतिष्ठान ने उर्दू भाषा में समाज में सह-अस्तित्व और राष्ट्रीयता की भावना के विकास में विशेष योगदान देने वाले विद्वानों का सम्मान किया गया, जिनके नाम क्रमशः 1. प्रो0 शफीक अहमद अशरफी मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उ0प्र0 सुन्नी सेण्ट्रल वक्फ बोर्ड 2. प्रो0 आसिफा जमानी, पूर्व चेयरमैन, उ0प्र0 उर्दू अकादमी, 3. प्रो0 शारिब रूदौलवी, संरक्षक, ऑल इण्डिया कैफी आज़मी एकेडमी, 4. प्रो0 नैयर जलालपुरी, विभागाध्यक्ष, उर्दू, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ, 5. प्रो0 सौबान सईद, अधिष्ठाता, छात्र कल्याण, भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ, 6. अफरोज रिजवी, वरिष्ठ पत्रकार, 7. अतहर नबी, प्रबंधक, मुमताज पीजी कालेज, 8. डॉ0 नीरज शुक्ल, समाज सेवी 9. डॉ0 अताउर रहमान आजमी नदवी, अध्यक्ष,अलफिरदौस इस्लामिक एजुकेशन सोसाइटी, 10. डॉ0 मसीहुद्दीन खान, संस्थापक, मसीहा उर्दू सोसाइटी हैं। अतिथियों का स्वागत फख्रूद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी के चेयरमैन तूरज जैदी ने किया तथा प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण मिश्रा जी ने सबका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 नीरज शुक्ल, सहायक आचार्य, भाषा विश्व विद्यालय ने किया। इस अवसर पर सुधाकर त्रिपाठी, संजय चौधरी, गोपाल जी शुक्ला, निखिलेश सिंह, पीके मिश्रा, अनिल शुक्ला, जवाहर सिंह, शची अग्रवाल, रागिनी रस्तोगी, राकेश यादव, सरल शुक्ला, राजेन्द्र पाण्डे, माधवराज यादव, मनोज त्रिपाठी, संजय सिंह, प्रेम त्रिपाठी, शिव यादव आदि लोगों ने कार्यक्रम सम्पन्न कराने में अपना योगदान प्रदान किया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग के लिए अभिषेक अग्रवाल को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।

Loading...

Check Also

पहले चरण की पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 सीटों के रुझान एवं कम प्रतिशत से सीएम योगी परेशान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, सहारनपुर : कल पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कुछ ...