Breaking News

ग्राम प्रधान सहित चार पीएफआई सदस्य मेरठ से पकड़े गये, एनआईए और एटीएस पूंछ-तांछ में जुटी!

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। मेरठ के खरखौदा में एटीएस ने ग्राम प्रधान समेत पीएफआई के चार सदस्यों को पकड़ा है। बताया गया कि कैराना के मामौर ग्राम प्रधान साजिद समेत चार आरोपियों को एटीएस ने शनिवार दोपहर को गिरफ्तार कर लिया हैं। एटीएस ने इन चारों आरोपियों को खरखोदा से गिरफ्तार किया है बताया है कि प्रधान समेत चारों आरोपी पीएफआई के सदस्य हैं उनकी तलाश में कई दिन से एटीएस और एनआईए की टीम मेरठ में डेरा डाले हुए थे।समाचार लिखे जाने तक उनसे पूछताछ चल रही है।जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह खरखौदा पुलिस एटीएस ने विशेष ऑपरेशन के तहत खरखाैदा थाना क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया व कुछ अन्य मुस्लिम संगठनों के साथ मिलकर देश-विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का संदेह जताते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया है। टीम के अधिकारी इनसे गहनता से पूछताछ कर रहे हैं। देश को खंडित करने वर्ष 2047 तक इस्लामिक राष्ट्र बनाने जाने का षड्यंत्र कर हिंदु व मुसलमानों के बीच सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव डालने आदि गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल होने पर इन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार एटीएस यूनिट नोएडा, दो उप निरीक्षक सहित पूरी टीम ने यहां से मोहम्मद शादाब अजीम कासमी शामली, मुफ्ती शहजाद गाजियाबाद, मौलाना साजिद कैराना जनपद शामली, मो. इस्लाम कासमी फुगाना जिला मुजफ्फरनगर शामिल हैं।खरखौदा थाना पर सभी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ है, सभी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Loading...

Check Also

सूर्या कमान में सेना के घुड़सवारों का शानदार प्रदर्शन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : खनऊ छावनी स्थित सूर्या खेल परिसर में घुड़सवारी प्रदर्शन ...