Breaking News

नरेश गोयल और कंपनी डायरेक्टर के पासपोर्ट होगा जब्त, जेट कर्मचारियों ने की मांग

नई दिल्ली: संकटग्रस्ट जेट एयरवेज की बिडिंग डेट (नीलामी की आखिरी तारीख) 10 मई है लेकिन अभी तक कोई बड़ा नाम बोली के लिए सामने नहीं आया है। इस बीच ऑल इंडिया जेट एयरवेज के ऑफिसर्स और स्टाफ असोसिएशन ने मुंबई पुलिस से मांग की है कि जेट एयरवेज के प्रमोटर नरेश गोयल, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स व कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधन के पासपोर्ट जब्त कर लिए जाएं ताकि वे देश छोड़कर न भाग सकें। असोसिएशन के अध्यक्ष और एनसीपी विधायक किरन पावस्कर ने हाल ही में मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय बार्वे से मुलाकात की।

उन्होंने मुंबई पुलिस कमिश्नर से एयरलाइन की सभी सेवाएं बंद करने के लिए नरेश गोयल और जेट एयरवेज के सभी शीर्ष प्रंबंधन अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। बार्वे को दिए गए एक दो पेज के पत्र में पावस्कर ने मांग करते हुए लिखा कि किंगफिशर एयरलाइंस और कोंबाटा एविएशन वाले हालात से बचने के लिए ऐसा करना जरूरी है। बता दें कि इन दोनों ही कंपनियों के मालिक आपराधिक कार्रवाई से बचने के लिए कर्मचारियों की सैलरी दिए बिना ही देश से भाग गए थे।

उन्होंने लिखा कि मुंबई पुलिस को जेट एयरवेज मैनेजमेंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज करनी चाहिए और उन्हें देश छोड़कर भागने से रोकने के लिए उनके पासपोर्ट जब्त करने चाहिए। जेट एयरवेज के कर्मचारियों को न्याय दिलाने के लिए दो प्रोटेस्ट मार्च की अगुआई करने वाले पावस्कर ने लिखा, कंपनी के चेयरमैन, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स और वरिष्ठ प्रबंधन अधिकारियों के पासपोर्ट जब्त करने के लिए कदम उठाने चाहिए क्योंकि इनमें से कई के पास विदेशी नागरिकता है और वह वर्क परमिट के तहत भारत में काम कर रहे हैं। कार्रवाई न करने पर हो सकता है कि ये लोग देश से बाहर चले जाएं।

Loading...

Check Also

Knauf इंडिया की ओर से चंडीगढ़ में आर्किटेक्चरल कॉन्क्लेव का भव्य आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चंडीगढ़ : इमारतों के आधुनिक निर्माण संबंधित सोल्यूशंस प्रदान करने वाली ...