Breaking News

दो गुटों के बीच हुई जमकर फायरिंग, तीन लोगों की हुई मौत, इलाके में फैला तनाव

वैशाली : बिहार के वैशाली के दियारा इलाके में दो गुटों में जमकर गोलीबारी हुई है। घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की संख्या की पुष्टि खुद वैशाली के एसपी ने की है। हालांकि अभी एक ही व्यक्ति का शव मिला है। बताया जा रहा है कि दो लोगों को मारकर उनके शव को नदी में फेंक दिया गया है लेकिन अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। दियारा इलाके में अंधेरा होने और भौगोलिक परिस्थिति के कारण पुलिस काफी सोच-समझकर कदम बढ़ा रही है। घटना को लेकर इलाके में तनाव फैला हुआ है। सूत्रों के अनुसार इस घटन में दोनों पक्षों के बीच डेढ़ सौ राउंड गोलियां चली हैं। घटना रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे घटित हुई। जहां दो पक्षों ने अंधाधुंध फायरिंग की।  घटना में तीन लोगों की मौत हुई है जबकि कई घायल हुए हैं। वहीं बताया जा रहा है कि कुछ घायल लापता हैं। पुलिस को एक मृतक नाजिर राय का शव मिल गया है जबकि बाकी के शवों को ढूंढा जा रहा है। लगभग दस दिन पहले नाजिर राय के भतीजे रंजीत कुमार के पैर पर सजीवन राय के लड़के रामा राय ने बाइक चढ़ा दी थी। इसी विवाद को लेकर पंचायत चल रही थी। पंचायत के बाद जब सभी लोग पटना लौट रहे थे तो उसी दौरान सजीवन राय सहित लगभग आधा दर्जन लोग वहां हथियारों से लैस होकर पहुंचे और वहां अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। स्थानीय लोगों के अनुसार नाजिर राय की मौके पर मौत हो गई। घटना के संबंध में राघोपुर थानाध्यक्ष फेराज हुसैन ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है। घटना के बाद से पुलिस ने इलाके में डेरा डाला हुआ है। वहीं इलाके में काफी तनाव फैला हुआ है।

Loading...

Check Also

कालीबाग कब्रिस्तान में गरीबों के रॉबिनहुड मुख्तार अंसारी को किया गया सुपुर्द-ए-खाक

पुत्र उमर अंसारी अपने पिता मुख़्तार की मूंछों को ऊपर की ओर करता हुआ सूर्योदय ...