Breaking News

देश में 28,903 नए कोरोना मरीज, कुछ ही देर में पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक

अशाेक यादव, लखनऊ। देश में कोरोनावायरस का कहर फिर तेजी से बढ़ रहा है।

इस वजह से कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है।

PM मोदी इस मामले में आज मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे।

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 28,903 नए मामले सामने आए, देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,14,38,734 हो गए।

188 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,59,044 हो गई।

2,34,406 एक्टिव मरीज। अब तक 1,10,45,284 लोग संक्रमण मुक्त।

3,50,64,536 लोगों को लगा कोरोनावायरस का टीका।

देश में कोरोना के हालत और टीकाकरण अभियान की स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे।

बैठक में उठाए जा सकते हैं कुछ सख्‍त कदम।

कोरोना महामारी के सामने आने के बाद प्रधानमंत्री इस तरह से मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करते रहे हैं।

आखिरी बार प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों के बीच वर्चुअल वार्ता टीकाकरण अभियान शुरू होने से ठीक पहले जनवरी में हुई थी।

एक केंद्रीय दल ने अपनी रिपोर्ट में महाराष्ट्र में कोविड-19 की दूसरी लहर की शुरूआत के बारे में आगाह किया है। महाराष्ट्र में बिगड़ते हालात को देखते हुए केंद्र सरकार ने प्रभावित राज्य को संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए सख्त रणनीति पर ध्यान केंद्रित करने को कहा है।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है।

Loading...

Check Also

एमओबीसी-246 के सफ़ल समापन पर ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज, एएमसी सेंटर में परेड आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स (एमओबीसी)-246 के सफल समापन पर ...