Breaking News

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 13,36,861, कुल मृतक संख्या 31,358

अशाेेेक यादव, लखनऊ। देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान 48,916 नये मामले सामने आने से कुल संक्रमितों का आंकड़ा 13.36 लाख के पार तथा 757 लोगों की मौत होने से मृतकाें की संख्या 31 हजार से अधिक हो गई।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 13,36,861 हाे गया तथा कुल मृतक संख्या 31,358 हो गयी।

इस दौरान कोरोना संक्रमण से 32,223 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ संक्रमणमुक्त हुए लोगों की संख्या 8,49,432 हो गयी। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 4,56,071 सक्रिय मामले हैं।

विभिन्न राज्यों में पिछले 24 घंटों के दौरान स्थिति पर नजर डालें तो सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संंक्रमण के 9,615 नये मामले सामने आये और 278 लोगों की मौत हुई। यहां अब संक्रमितों का आंकड़ा 3,57,117 और मृतकों की संख्या 13,132 है, वहीं 1,99,967 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।

संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर स्थित तमिलनाडु में इस दौरान 6,785 नये मामले सामने आये और 88 लोगों की मौत हुई जिससे संक्रमितों की संख्या 1,99,749 और मृतकों का आंकड़ा 3,320 हो गया है। राज्य में 1,43,297 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

Loading...

Check Also

लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा सरकार के खिलाफ वोट कर रही है : अखिलेश यादव

राहुल यादव, लखनऊ / आगरा : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा ...