Breaking News

दुष्कर्म प्रयास मामले में कोर्ट ने लिया संज्ञान, केस दर्ज करने का आदेश

सुल्तानपुर। कदमें की रंजिश को लेकर घर में घुसकर मारपीट करने एवं दुष्कर्म प्रयास मामले में स्पेशल जज एससी-एसटी एक्ट की अदालत ने संज्ञान लिया है। न्यायाधीश उत्कर्ष चतुर्वेदी ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर तफ्तीश के लिए थानाध्यक्ष को आदेशित किया है। मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के बालमपुर गांव से जुड़ा है। जहां के रहने वाले राधेश्याम व फिरोज के खिलाफ अभियोगी ने अर्जी दी है। आरोप के मुताबिक अभियोगिनी का राधेश्याम से मुकदमेंबाजी को लेकर रंजिश चल रही है। इसी मुकदमें में सुलह न करने पर राधेश्याम सहआरोपी फिरोज के साथ तीन जुलाई 2017 को अभियोगिनी के घर आया और मुकदमें में सुलह के लिए दबाव बनाने लगा।

अभियोगिनी ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे जाति-सूचक अपशब्द कहते हुए मारापीटा एवं दुष्कर्म का भी प्रयास किया। आरोप है कि शिकायत के बाद भी कार्यवाही के बजाय दरोगा, सिपाही व थानाध्यक्ष आरोपियों की मदद करते रहें। इस मामले में संज्ञान लेते हुए स्पेशल जज एससी-एसटी एक्ट उत्कर्ष चतुर्वेदी ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर तफ्तीश के लिए थानाध्यक्ष कोतवाली देहात को आदेशित किया है। न्यायाधीश उत्कर्ष चतुर्वेदी ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर तफ्तीश के लिए थानाध्यक्ष को आदेशित किया है। मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के बालमपुर गांव से जुड़ा है। जहां के रहने वाले राधेश्याम व फिरोज के खिलाफ अभियोगी ने अर्जी दी है।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...