Breaking News

दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड 2137 नए मामले, मृतकों की संख्या 1214 पहुंची

अशाेेेक यादव, लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमण ने पिछले 24 घंटों में अब तक का सबसे रौद्र रूप दिखाया और 2137 रिकार्ड नये मामलों से कुल संक्रमितों का आंकड़ा 36 हजार पहुंच गया है। वहीं रिकॉर्ड 71 मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 12 सौ को पार कर गई।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार रात जारी आकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2137 रिकार्ड मामले आए और संक्रमितों की कुल संख्या 36824 पर पहुंच गई।

आंकड़ों में मृतक 71 बताये गये हैं और कुल संख्या 1214 बताई गई है। हालांकि, कल के 1085 की तुलना में वायरस से मरने वालों की कुल संख्या में 129 की बढ़ोतरी हुई है।

मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली में वायरस से आज 667 मरीज संक्रमण मुक्त हुए और अब तक 13398 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल राजधानी में 22212 मामले सक्रिय हैं।

दिल्ली सरकार के मुताबिक 17261 कोरोना मरीज़ों को उनके घरों में ही आइसोलेशन में रखा गया है। अब तक 277436 लोगों की कोरोना की जांच की गई।

कंटेन्मेंट जोन की संख्या बढ़कर 222 हो गई। दिल्ली में अस्पतालों में कुल कोरोना बेड 9558 हैं जिसमें से 5361 भरे हुए हैं जबकि 4197 बेड खाली हैं। आईसीयू बेड और वेंटिलेटर कुल 598 हैं जिसमें 345 पर मरीज हैं जबकि 254 रिक्त हैं।

Loading...

Check Also

अनंत वैभव के शानदार खेल से रेलवे ऑफिसर्स ने लगाया जीत का चौका

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : यहां करनैल सिंह रेलवे स्टेडियम में खेली जा रही लीग ...