Breaking News

दिल्ली प्रदूषण: फिर बिगड़ी राजधानी की हवा, इन इलाकों में एक्यूआई सबसे खराब

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी’ में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह नौ बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 398 दर्ज किया गया जो बहुत खराब श्रेणी में आता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार दिल्ली में सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

दिल्ली के पास के इलाकों फरीदाबाद में एक्यूआई 332, गाजियाबाद में 368, ग्रेटर नोएडा में 314 और नोएडा में 367 दर्ज किया गया। ये सभी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आते हैं। शून्य और 50 के बीच एक एक्यूआई को ”अच्छा”, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच एक्यूआई ”खराब”, 301 से 400 के बीच ”बहुत खराब” तथा 401 और 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

मौसम विभाग ने मुख्यत: आसमान साफ रहने, सुबह मध्यम कोहरा छाए रहने और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है। सुबह साढ़े आठ बजे तक सापेक्षिक आर्द्रता 94 प्रतिशत थी। आईएमडी ने उत्तर पश्चिम भारत में तीन जनवरी तक ठंडी से अत्यंत ठंडी हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया है।

Loading...

Check Also

रजनीश सिंह यादव ने पदयात्रा कर, रविदास मल्होत्रा को जिताने की अपील की

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव रजनीश सिंह यादव ...