Breaking News

दिल्ली के रेस्टोरेंट में झगड़े के दौरान युवक की चाकू मारकर हत्या, तीन आरोपियों को लिया गया हिरासत में

दिल्ली: दिल्ली के साकेत इलाके में युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. राजधानी के दक्षिणपुरी इलाके में रहने वाला हेमंत साकेत के PVR अनुपम सिनेमा के सामने स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करता था. रोज की तरह वह घर से चार बजे रेस्टोरेंट चला गया था. बताया जा रहा है कि शाम को किसी बात को लेकर रेस्टोरेंट के अंदर उसका कुछ लड़कों से झगड़ा हो गया. उसी दौरान उस पर लड़कों ने चाकू से हमला कर दिया. छाती में चाकू लगने और अधिक खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई.
हेमंत के भाई और पिता का कहना है कि शाम करीब सात बजे फोन आया था कि हेमंत को चाकू लगा है. हम जब अस्पताल पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी. उसके पैंट से भी खून निकल रहा था. परिजनों का कहना है कि वारदात में एक से अधिक लोग शामिल थे. इस मामले में पुलिस धीमी रफ्तार से कार्रवाई कर रही है. डीसीपी विजय कुमार ने कहा कि मौके पर पहुंची पुलिस ने हेमंत को मदन मोहन मालवीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. होटल के सुपरवाइजर समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है, लेकिन हत्या का कारण अभी क्लियर नही हो पाया है. सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर लिया गया है. पुलिस यह पता करने की कोशिश कर रही है कि आखिर चाकू हेमंत के सीने में कैसे लगी. इसके अलावा भी रेस्टोरेंट स्टाफ से पूछताछ की जा रही है. हेमंत के परिवार में पिता प्रदीप, मां पूनम, दो भाई पुनित और अंकित हैं. हेमंत दूसरे नंबर पर था. उसके पिता एमसीडी में जॉब करते हैं, उसका बड़ा भाई ग्रेटर कैलाश में जॉब करता है.

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे के उप मुख्य परिचालन प्रबंधक सुमित कुमार ने क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान का निरिक्षण किया

पूर्वोत्तर रेलवे का क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान, गाजीपुर सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी / गाज़ीपुर ...