Breaking News

OnePlus अपना OnePlus 6T McLaren एडिशन जल्द लॉन्च करने की तैयारी में, जानें खुबियां

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus अपना OnePlus 6T का एक नया एडिशन जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले कंपनी ने OnePlus 6T का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया था, जिसका कलर थंडर ब्लू है और दिखने में बेहद ही शानदार स्मार्टफोन है।
OnePlus ने One Plus 6T McLaren एडिशन का एक टीजर जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार, OnePlus 6T के McLaren एडिशन में 10GB रैम हो सकती है और भारतीय मार्केट में इससे पहले किसी भी कंपनी ने 10 जीबी रैम वाला स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया है। वन प्लस अब अपना नया OnePlus 6T McLaren लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, वनप्ल्स अपने नए एडिशन OnePlus 6T McLaren को 11 दिसंबर को लंदन में लॉन्च करेगी और कंपनी मुंबई में 12 दिसंबर को पेश करेगी।
OnePlus 6T के फीचर्स 
कंपनी ने इस फोन में 6.41 इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। कंपनी ने इस फोन में क्वालकॉम ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया है। साथ ही यह फोन एंड्रोइड 9.0 ऑक्सीजन पर काम करता है। कंपनी ने इस फोन में 3700 एमएएच की बैटरी दी है, जो कि डैश चार्जिंग से लैस है। अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में 16 मेगापिक्सल के साथ 20 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस, यूएसबी टाइफ-सी ऑडियो दिया है।

Loading...

Check Also

डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक, 2023 आगामी संसद सत्र में होगा पेश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भारत सरकार ने दिसंबर, 2019 में संसद में व्यक्तिगत डेटा ...