Breaking News

दिलीप कुमार को धमकाने वाले बिल्डर के खिलाफ मुंबई पुलिस ने दर्ज की शिकायत

बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार के बंगले का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा। उनके बंगले पर कबजा करने वाले बिल्डर समीर भोजवानी के खिलाफ शिकयात दर्ज कर ली है। सूत्रों के मुताबिक मामले की जांच तेज करते हुए पुलिस ने बॉम्बे हाईकोर्ट में समीर भोजवानी के खिलाफ चल रहे एक और केस में उसकी जमानत याचिका रद्द करने की मांग की है। बता दें कि बीते दिन सायरा ने दिलीप के ट्विटर से ट्वीट किया था- “माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर, लैंड माफिया समीर भोजवानी जेल से बाहर आ गया है।

सीएम देवेंद्र फडणवीस के आश्वासनों के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया गया। पद्म विभूषण से सम्मानित व्यक्ति को पैसे और पावर के बल पर डराया जा रहा है। आपसे अनुरोध करती हूं कि मुंबई में मुलाकात करें।”दरअसल, समीर भोजवानी ने बांद्रा इलाके के पाली हिल क्षेत्र के दो प्लॉट पर अपना दावा किया था। इनमें दिलीप कुमार का बंगला बना हुआ है। बिल्डर के खिलाफ दिलीप कुमार के बंगले पर कब्जा करने और धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज किया गया था। भोजवानी को अप्रैल में गिरफ्तार किया गया था और दिसंबर में सजा पूरी करके वह जेल से बाहर आ गया था। जेल से बाहर आते ही वह दोबारा दिलीप और सायरा को धमकियां देने लगा। इससे सायरा बानो बेहद चिंतित और परेशान थी।

Loading...

Check Also

अंशुल की हैट्रिक : गुली माता, यिम्मी यिम्मी और धूप लगदी ने बनाई श्रोताओं की फेवरेट प्लेलिस्ट में जगह

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : प्ले डीएमएफ के फाउंडर अंशुल गर्ग एक म्यूजिकल जीनियस हैं ...