Breaking News

दलित महिला से प्रधान व कोटेदार समेत तीन ने तमंचा रख किया सामूहिक बलात्कार

शाहजहांपुर। दलित महिला ने प्रधान व कोटेदार समेत तीन लोगों द्वारा बीती रात उसके घर मे घुसकर तमन्चे की नोक पर सामूहिक बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित महिला की डॉक्टरी कराई गई। इस सनसनी खेज घटना से जहां पुलिस महकमा हलकान है । वहीं क्षेत्र में लोगों में असुरक्षा की भावना व्याप्त है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की दलित महिला का पति काम से बाहर गया था। 19/20 अक्टूबर की रात जब वह अपने घर पर तीन मासूम बच्चों के साथ सो रही थी। इसी दौरान रात गांव शेरगढ़ का प्रधान सर्वेश वर्मा अपने ही गांव के कोटेदार साथी दिनेश राठौर और तिलहर के मोहल्ला बहादुरगंज निवासी कल्लू के साथ महिला के घर की दीवार फांदकर उसके घर मे घुस गये। महिला से तमंचे की नोक पर तीनों ने वदनीयती से दबोच लिया जब उसने चीखने की कोशिश की तो उक्त लोगों ने उसका मूंह बंद कर उसके सीने पर तमंचा रख उसे व उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी देते हुए जाती सूचक गालियां दीं और बारी बारी से बलात्कार किया। इस दौरान बच्चों के जागने पर उक्त तीनों पुलिस से शिकायत न करने की हिदायत देते हुए भाग गए। पीड़िता ने रात में ही डायल हंड्रेड को घटना की सूचना दी । यह खबर मिलते ही कोतवाल सुनील अहलावत , सीओ मंगल सिंह रावत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़िता से वस्तुस्थिति की जानकारी ली। कोतवाल ने रात में ही आरोपी शेरगढ़ गांव के प्रधान सर्वेश वर्मा पुत्र उजागर लाल व कोटेदार दिनेश राठौर पुत्र रोहन लाल, तिलहर के मोहल्ला बहादुरगंज निवासी कल्लू पुत्र रामचन्द्र के घरों व संभावित ठिकानों पर दविश दी। लेकिन कोई पकड़ा नहीं जा सका। कोतवाल ने बताया कि उक्त तीनों के खिलाफ धारा 452 , 506, 376 डी तथा अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। और धरपकड़ में जुट गई है। बकौल कोतवाल चूंकि मामला दलित महिला से सामूहिक बलात्कार का है सो उसकी जांच सीओ साहब करेंगे।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...