Breaking News

तीन दिवसीय कार्यक्रम ‘स्वच्छता एवं पॉलीथिन उन्मूलन’ में हुआ पुरस्कार वितरण व सम्मान समारोह

लखनऊ। राजधानी में तीन दिवसीय कार्यक्रम ‘स्वच्छता एवं पॉलीथिन उन्मूलन’ का आयोजन निरालानगर स्थित माधव सभागार में किया गया। जहां स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह हुआ। वहीं इस कार्यक्रम में कई मन्त्री, विशिष्ट जन शामिल हुए। यह कार्यक्रम संयोजक माधवेन्द्र प्रताप सिंह विधायक के नेतृत्व में हुआ। इस कार्यक्रम में मंत्री सुरेश खन्ना, आशुतोष टण्डन, डॉ. महेंद्र सिंह, दारा सिंह चौहान, सतीश चंद्र द्विवेदी मौजूद रहे। बता दें कि विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के द्वारा 26 अगस्त से ‘स्वच्छता एवं पॉलीथिन उन्मूलन’ विषयक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसकी अंतिम व निर्णायक स्तर रविवार को निराला नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में संपन्न हुआ। जहां स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह हुआ। वहीं इस कार्यक्रम में कई मन्त्री, विशिष्ट जन शामिल हुए। यह कार्यक्रम संयोजक माधवेन्द्र प्रताप सिंह विधायक के नेतृत्व में हुआ। इस कार्यक्रम में मंत्री सुरेश खन्ना, आशुतोष टण्डन, डॉ. महेंद्र सिंह, दारा सिंह चौहान, सतीश चंद्र द्विवेदी मौजूद रहे। यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जल, जंगल, जीव और जमीन के प्रति व्यापक जन जागृति और भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न स्तरों पर संचालित किया गया था। जिसका पुरस्कार वितरण व सम्मान समारोह सोमवार को निरालानगर स्थित माधव सभागार में संपन्न हुआ।

Loading...

Check Also

सूर्या कमान में सेना के घुड़सवारों का शानदार प्रदर्शन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : खनऊ छावनी स्थित सूर्या खेल परिसर में घुड़सवारी प्रदर्शन ...