Breaking News

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले रोहित शर्मा के नाम पर दर्ज है शर्मनाक रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 12वां सीजन चल रहा है. IPL रनों की बरसात के लिए जना जाता है. इस फॉर्मेट के चाहने वालों की ख्वाहिश होती है कि बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करे और खूब रन बनाए और रनों की बरसात देखने को भी मिलती है. ऐसे में दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज IPL में अपने बल्ले से धमाल मचाते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम करते हैं. इन सबके बीच एक रिकॉर्ड ऐसा भी जो कोई भी बल्लेबाज अपने नाम नहीं करना चाहता.

हम बात कर रहे हैं सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाजों के बारे में. इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम है रोहित शर्मा का. अपने आईपीएल के अब तक के करियर में रोहित शर्मा 12 बार शून्य पर यानी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं. वहीं, रोहित के साथ टीम इंडिया से बाहर चल रहे गौतम गंभीर और मनीष पांडे भी 12 बार शून्य पर पवेलियन लौट चुके हैं. दिलचस्प बात यह है कि सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने के बाद भी रोहित (4587 रन) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भी तीसरे नंबर पर बने हुए हैं.

आईपीएल में सर्वाधिक ‘शून्य’ का रिकॉर्ड
1. हरभजन सिंह : 87 पारियां, 13 शून्य
2. पीयूष चावला: 77 पारियां, 12 शून्य
3. मनीष पांडे: 111 पारियां. 12 शून्य
4. पार्थिव पटेल : 125 पारियां. 12 शून्य
5. गौतम गंभीर : 152 पारियां. 12 शून्य
6. रोहित शर्मा: 171 पारियां. 12 शून्य

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में गौतम गंभीर मौजूदा आईपीएल न खेलते हुए भी चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में कुल 4217 रन बनाए हैं. वहीं, 12 बार शून्य पर आउट होने वाले तीसरे खिलाड़ी मनीष पांडेय ने अपने आईपीएल के करियर में 2508 रन बनाए हैं. इन तीनों खिलाड़ियों के बाद अजिंक्य रहाणे और अंबति रायडू 10-10 शून्य पर आउट हुए हैं.

Loading...

Check Also

बाबूराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप – 2023 का शुभारंभ………..

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि अजय ...