Breaking News

झांसी की कु0 लगन लाक्षाकार की हर संभव मदद की जाएगी- केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद की निवासी 12 वर्षीय कुमारी लगन लाक्षाकार ने आज उपमुख्यमंत्री के जनता दर्शन कार्यक्रम में मिलकर अपनी समस्याएं बतायीं।
कु0लगन ने बताया कि खेल प्रतिभाओं में आठ अलग-अलग खेलों में उसे 21 गोल्ड मेडल मिल चुके हैं ।योगा, जिमनास्टिक, ताइक्वांडो, बॉक्सिंग ,जूडो, जीत कुनेडो, कराटे,व स्विमिंग में उन्हें गोल्ड मेडल मिले हैं। कुमारी लगन ने यह भी बताया अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी उन्हें तीन गोल्ड मेडल व एक सिल्वर मेडल प्राप्त कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का गौरव बढ़ाया है।

लगन ने यह भी बताया कि पहला गोल्ड मेडल जीत कुनेडो मार्शल आर्ट में कक्षा 6 की पढ़ाई के दौरान प्राप्त हुआ। कुमारी लगन अभी झांसी जिले की ब्रांड एंबेसडर हैं। उन्होंने उप मुख्यमंत्री से यूपी का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने का अनुरोध किया तथा कुछ और समस्याएं भी रखी। उप मुख्यमंत्री ने कुमारी लगन लाक्षाकार को आश्वस्त किया कि उनकी नियमानुसार हर संभव मदद सरकार द्वारा की जाएगी।

Loading...

Check Also

पहले चरण की पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 सीटों के रुझान एवं कम प्रतिशत से सीएम योगी परेशान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, सहारनपुर : कल पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कुछ ...