Breaking News

जलवायु परिवर्तन पर चर्चा को 28–29 अक्टूबर को आयोजित होगा कॉन्क्लेव

लखनऊ। जलवायु परिवर्तन के प्रभावों, चुनौतियों और उसके समाधान को लेकर राजधानी लखनऊ में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उत्तर प्रदेश और जर्मन डेवलपमेंट कारपोरेशन (GIZ) द्वारा 2 दिवसीय कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। कॉन्क्लेव का उद्धघाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा। उक्त जानकारी उत्तर प्रदेश के पर्यावरण ,वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री दारा सिंह चौहान ने दी। राजधानी के ही एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में चौहान ने उत्तर प्रदेश क्लाइमेंट चेंज कॉन्क्लेव 2021 के लोगो का अनावरण भी किया। इस दौरान मनोज सिंह अपर मुख्य सचिव पर्यावरण ,वन एवं जलयायु परिवर्तन विभाग भी उपस्थित रहे। पर्यावरण ,वन एवं जलयायु विभाग द्वारा जर्मन एजेंसी फ़ॉर डेवेलपमेंट कार्पोरेशन के सहयोग से आगामी 28 एवं 29 अक्टूबर को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में दो दिवसीय उत्तर प्रदेश क्लाइमेंट चेंज कॉन्क्लेव 2021 का आयोजन किया जायेगा। कॉन्क्लेव का उद्धघाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा। सम्मेलन में 11 सत्र होंगे । इस दौरान जलयायु परिवर्तन के प्रभावों , चुनौतियों तथा समाधानों पर शिक्षाविदों तथा विशेषज्ञों द्वारा विचार व्यक्त किया जाएगा। पहले दिन रोल ऑफ इनवायरमेंटल लीगल फ़्रेमवर्क इन क्लाइमेंट एक्शन, क्लाइमेंट साइंस डिकोडिंग 1.5 डिग्री सेंटिमेंट एन्ड क्लाइमेंट वलनेरेबिलिटी इन उत्तर प्रदेश, क्लाइमेंट चेंज पॉलिसीज एन्ड गवर्नेंस फॉर एडॉप्शन , मिटिगेशन एन्ड ग्रीन एनर्जी , इंटीग्रेशन ऑफ सीसीए एन्ड डीपीआर इन डेवलपमेंट स्कीम्स, नेचर बेस्ड सॉल्यूशन टू क्लाइमेंट चेंज एन्ड नेचुरल डिजास्टर्स तथा दूसरे दिन सस्टेनेबल लाइफस्टाइल एंड कार्बन फुटप्रिंट, सर्कुलर इकोनामी, रिसोर्स एफ़िशिएन्सि एंड क्लीनर प्रोडक्शन फॉर क्लाइमेट मिटिगेशन, रिसर्च, नॉलेज एंड इनफार्मेशन नीड्स फॉर एड्रेसिंग क्लाइमेट चेंज एंड एयर पाल्यूशन, इस्टैबलिशिंग कोहेरेंस बिटवीन एयर पाल्यूशन एंड क्लाइमेट चेंज – चलेंजेज, अपार्च्युनिटिज एंड फ्यूचर प्रोडक्ट्स, फाईनेंसिंग क्लाइमेट एक्शन – अपार्च्युनिटिज एंड चलेंजेज फॉर पब्लिक एंड प्राइवेट सेक्टर, रोल ऑफ़ मीडिया इन क्लाइमेट एडवोकेसी एंड अवेयरनेस आदि विषयों पर विभिन्न वक्तागणों द्वारा विचार व्यक्त किये जायेंगे। कार्यक्रम के विभिन्न सत्रों की अध्यक्षता केन्द्रीय मंत्रियों द्वारा की जाएगी।लोगो अनावरण के दौरान विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, GIZ के मानस दिवेदी, रोहित, पंकज आर्य, इंडो-अमेरिकन चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के चेयरमैन, लखनऊ चैप्टर एवं एक्जीक्यूटिव काउन्सिल मेम्बर, पीएचडी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सीनियर मेम्बर मुकेश सिंह और रेजिडेंट डायरेक्टर अतुल श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Loading...

Check Also

रजनीश सिंह यादव ने पदयात्रा कर, रविदास मल्होत्रा को जिताने की अपील की

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव रजनीश सिंह यादव ...