Breaking News

जनप्रतिनिधी व समाजसेवी कामगारों को रोजगार दिलाने में करें सहयोग – केशव प्रसाद मौर्य


 राहुल यादव, लखनऊः उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने  शाहजहांपुर के जनप्रतिनिधियों ,समाजसेवियों व वरिष्ठ लोगों से वेबिनार के जरिए संवाद किया तथा  मोदी सरकार 2.0 के एक साल की उपलब्धियों पर   प्रकाश डाला। उन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों की विस्तार से चर्चा की। कहा कि  केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का 1 साल बड़े और कड़े फैसलों के लिए हमेशा याद किया जाएगा । 
आत्मनिर्भर भारत बनाए जाने के मोदी जी के विजन पर उन्होंने विस्तार से प्रकाश डाला और लोगों का आह्वान किया की वे श्रमिको व मजदूरों को काम दिलाने में उनकी मदद करें तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं पर नजर रखें, लोगों को  योजनाओं लाभ दिलाने में भी मदद करे। उन्होंने कहा सरकार किसानों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए काम कर रही है ।सभी वर्गों का ध्यान रखा जा रहा है ।और सबका साथ- सबका विकास- सबका विश्वास की मूल भावना के साथ सरकार सभी वर्गों के लिए कार्य कर रही है।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...