Breaking News

छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़, एक महिला समेत दो नक्सली ढेर, हथियार बरामद

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-सुकमा जिले के बॉर्डर पर बुधवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में एक महिला समेत दो माओवादी मारे गए हैं. मुठभेड़ सुबह 5 बजे गोन्देरास गांव के जंगलों में डिस्ट्रिक रिजर्व गार्ड, स्पेशल टास्क फोर्स और माओवादियों के बीच हुई. सुरक्षाबलों के द्वारा एक ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया जा रहा था जिसके तहत ये कार्रवाई हुई. डीआईजी (एंटी नक्सल ऑपरेशन) और दंतेवाड़ा के एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया, ‘जब वह जंगलों की ओर जा रहे थे तो माओवादियों ने उन पर फायरिंग की. माओवादियों के पास से एक इंसास राइफल और 12 बोर बंदूक के साथ काफी सामान बरामद हुआ है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

मिली जानकारी के मुताबिक नक्सली जंगल में 25 से 30 टैंट बनाकर मौजूद थे. मुखबिर की सूचना पर दंतेवाड़ा से DRG,STF और महिला कमांडो के दस्ते ने गोन्देरास के जंगलो में नक्सलियों को घेरा था. ढेर हुए नक्सलियों के शव और बरामद सामान को जंगल से बाहर लाया जा रहा है. कई और नक्सलियों को भी गोली लगी है क्योंकि जंगल में 100 नक्सलियों के मौजूद होने की खबर मिली थी. सुरक्षाबलों के द्वारा एक ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया जा रहा था जिसके तहत ये कार्रवाई हुई. डीआईजी (एंटी नक्सल ऑपरेशन) और दंतेवाड़ा के एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया, ‘जब वह जंगलों की ओर जा रहे थे तो माओवादियों ने उन पर फायरिंग की.

Loading...

Check Also

कालीबाग कब्रिस्तान में गरीबों के रॉबिनहुड मुख्तार अंसारी को किया गया सुपुर्द-ए-खाक

पुत्र उमर अंसारी अपने पिता मुख़्तार की मूंछों को ऊपर की ओर करता हुआ सूर्योदय ...