Breaking News

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने किया आईईडी विस्फोट, ITBP का एक जवान घायल

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के बेड़मामारी की सड़क पर नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया. इससे एक जवान घायल हो गया. नक्सली मतदान दल को बड़ा नुकसान पहुंचाने की फिराक में थे. मतदान दल के कर्मचारी सुरक्षित हैं. दूसरे चरण में कांकेर लोकसभा क्षेत्र के कोंडागांव जिले के सकाल ब्लॉक के अंतर्गत नक्सल क्षेत्र धनोरा के अंदरूनी इलाके से मतदान दल वोटिंग कराकर लौट रहा था. इस दौरान नक्सलियों ने वारदात की.घटना में एक जवान घायल हो गया. घायल जवान आईटीबीपी का है और उसका नाम एन जगदीश राव है. वह 188 बटालियन में तैनात है. मतदान दल में 40 कर्मचारी मतदान कराकर एक साथ वापस लौट रहे थे. घायल का उपचार धनोरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है. कोंडागांव केशकाल ब्लॉक के 7 मतदान दलों को फोर्स के साथ रोका गया है. मौके पर बैकअप पार्टी भेजी गई है. दूसरे चरण में कांकेर लोकसभा क्षेत्र के कोंडागांव जिले के सकाल ब्लॉक के अंतर्गत नक्सल क्षेत्र धनोरा के अंदरूनी इलाके से मतदान दल वोटिंग कराकर लौट रहा था. इस दौरान नक्सलियों ने वारदात की.घटना में एक जवान घायल हो गया. घायल जवान आईटीबीपी का है और उसका नाम एन जगदीश राव है. वह 188 बटालियन में तैनात है. मतदान दल में 40 कर्मचारी मतदान कराकर एक साथ वापस लौट रहे थे. घायल का उपचार धनोरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है. कोंडागांव केशकाल ब्लॉक के 7 मतदान दलों को फोर्स के साथ रोका गया है. मौके पर बैकअप पार्टी भेजी गई है.

Loading...

Check Also

भाजपा सरकार ने हर वर्ग के साथ धोखा किया है, अब संविधान बदलने की कोशिश कर रही है : अखिलेश यादव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, रसूलाबाद / बेला / कन्नौज लोकसभा क्षेत्र : समाजवादी पार्टी के ...