Breaking News

घरेलू यात्री उड़ानों की संख्या रविवार को लगातार तीसरे दिन पाँच सौ से अधिक

अशाेेेक यादव, लखनऊ। घरेलू यात्री उड़ानों की संख्या रविवार को लगातार तीसरे दिन पाँच सौ से अधिक रही। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज बताया कि दो महीने के अंतराल के बाद 25 मई को घरेलू विमान सेवा दोबारा शुरू होने के बाद सातवें दिन 31 मई को कुल 501 उड़ानें रवाना हुईं।

इन में 44,593 यात्रियों ने सफर किया। इससे पहले 30 मई को 529 उड़ानों का परिचालन किया गया था जो दुबारा विमान सेवा शुरू होने के बाद सबसे अधिक है।

उस दिन यात्रियों की कुल संख्या 45,646 रही थी। इससे पहले 29 मई को भी 513 उड़ानों में 39,969 यात्री अपने गंतव्य तक पहुँचे थे।

कोविड-19 महामारी का संक्रमण नियंत्रित करने के लिए सरकार ने 25 मार्च से देश में घरेलू उड़ानों के परिचालन पर रोक लगा दी थी। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन 22 मार्च से ही बंद है।

केंद्र सरकार ने नये दिशा-निर्देशों के साथ 25 मई से एक-तिहाई घरेलू यात्री उड़ानों के परिचालन की अनुमति दी है।

Loading...

Check Also

लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा सरकार के खिलाफ वोट कर रही है : अखिलेश यादव

राहुल यादव, लखनऊ / आगरा : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा ...