Breaking News

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंडावा एवं खींवसर विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को होगा मतदान

नई दिल्ली: राजस्थान के नागौर जिले में खींवसर एवं झुंझुनूं जिले में मंडावा विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे से शुरु होगा। राज्य निर्वाचन विभाग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार के अनुसार उपचुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं तथा दोनों जगह मतदान सुबह सात बजे से शुरु होगा और मतदाता सायं छह बजे तक अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों मेें शांतिपूर्ण मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। खींवसर में 121 संवेदनशील मतदान केन्द्र तथा मंडावा में 60 संवेदनशील मतदान केन्द्र चिह्नित किये गये हैं। दोनों क्षेत्रों में आठ-आठ केन्द्रीय सुरक्षा बलों की कम्पनियां तैनात की गई हैं। मतदान के दौरान लाइव वेबकास्टिंग एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था भी की गई है। खींवसर में मतदान के लिए 266 मतदान केन्द्र बनाये गये है ।

जहां दो लाख 50 हजार 155 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें एक लाख 30 हजार 908 पुरुष और एक लाख 19 हजार 247 महिला मतदाता शामिल हैं। इनके अलावा 608 सेवा नियोजित मतदाता भी हैं, जिन्हें इलेक्ट्रोनिकली मतपत्र पूर्व में ही भेज दिए गए हैं। इसी तरह मंडावा में मतदान के लिए 259 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं जहां दो लाख 27 हजार 414 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इनमें एक 17 हजार 742 पुरुष और एक लाख नौ हजार 672 महिला मतदाता शामिल हैं। इनके अलावा 2970 सेवा नियोजित मतदाता भी हैं, जिन्हें इलेक्ट्रोनिकली मतपत्र पूर्व में ही भेज दिए गए हैं। उप चुनाव में मंडावा में कुल 2,27,414 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इनमें से 1,17,742 पुरुष और 1,09,672 महिला मतदाता शामिल हैं। इस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2970 सेवा नियोजित मतदाता भी हैं, जिन्हें इलेक्ट्रोनिकली मतपत्र पूर्व में ही भेज दिए गए हैं। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मंडावा में कुल 259 मतदान केन्द्र हैं। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए सभी मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र उपलब्ध कराए दिये गये हैं। मतदान के दौरान मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर सभी प्रकार की आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेगी तथा दिव्यांग मतदाताओं के लिये सभी मतदान केन्द्रों पर रैम्प्स बनाए गए हैं। मतदान केन्द्र पर दिव्यांगों की सहायता के लिए स्वयंसेवक भी नियुक्त किये गये हैं। दृष्टि बाधित मतदाताओं को अपने पसंद का उम्मीदवार जानने के लिए ब्रेल लिपि में डमी बैलेट शीट उपलब्ध कराई जायेगी।

दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में एक-एक आदर्श मतदान केन्द्र एवं एक-एक महिला मतदानकर्मियों द्वारा संचालित किए जा रहे मतदान केन्द्र भी बनाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि खींवसर में पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस उम्मीदवार हरेन्द्र मिर्धा एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सहयोगी दल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) प्रत्याशी नारायण बेनीवाल तथा निर्दलीय अंकुर शर्मा चुनाव मैदान में हैं जबकि मंडावा में पूर्व विधायक कांग्रेस प्रत्याशी रीता चौधरी, भाजपा की उम्मीदवार सुशीला सीगड़ा, एपीआई प्रत्याशी दुर्गा प्रसाद मीणा, आरएसडी उम्मीदवार बेनी प्रसाद कौशिक तथा पांच निर्दलीय उम्मीदवारों सहित कुल नौ प्रत्याशी चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे है। उपचुनाव में दो महिलाएं चुनाव लड़ रही हैं जो दोनों मंडावा से कांग्रेस एवं भाजपा प्रत्याशी है। मतगणना 24 अक्टूबर को होगी।

Loading...

Check Also

अखिलेश ने शनिवार को बिधूना में सपा-पीडीए यात्रा निकाल कर इण्डिया गठबंधन को जिताने की अपील की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बिधूना – कन्नौज : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व ...