Breaking News

कोविड अस्पतालों की व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखें अफसर : सीएम योगी

अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति पूरी तरह नियंत्रित है और इसकी दर में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज किए जाने के बावजूद अभी भी प्रत्येक स्तर पर पूरी सतर्कता बरतना आवश्यक है।

सीएम योगी बुधवार को यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव तथा उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखी जाए। कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग तथा सर्विलांस का कार्य सतत जारी रखा जाए। उन्होंने कोविड चिकित्सालयों की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन में कहीं ढिलाई न होने पाए।

उन्होंने कहा कि जिलो में स्थापित इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर को पूरी सक्रियता से संचालित किया जाए। कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में लोगों को निरन्तर जागरूक किया जाए। जागरूकता सृजन के लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों सहित पब्लिक एड्रेस सिस्टम का उपयोग किया जाए।

कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में टेस्टिंग की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 की टेस्टिंग का कार्य पूरी क्षमता से संचालित किया जाए। विधान मण्डल के आगामी सत्र से पूर्व सभी सदस्यों एवं कार्मिकों का कोविड-19 टेस्ट कराया जाए। उन्होंने ई-संजीवनी एप का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस एप के माध्यम से अधिक से अधिक जरूरतमंदों को ऑनलाइन चिकित्सीय परामर्श की सुविधा प्रदान की जाए।

सीएम योगी ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत  चार व पांच फरवरी को टीकाकरण की कार्यवाही करते हुए हेल्थ वर्कर्स का वैक्सीनेशन कार्य पूर्ण किया जाए। हेल्थ वर्कर्स के वैक्सीनेशन के पश्चात कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीनेट किया जाना है। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय से सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन अभियान को भारत सरकार की गाइडलाइन्स एवं मानकों के अनुरूप संचालित करने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में स्वास्थ्य राज्य मंत्री  अतुल गर्ग, मुख्य सचिव आर के तिवारी, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा,अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव एम एस एम ई एवं सूचना नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एस पी  गोयल, अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा श्रीमती मोनिका एस गर्ग,अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुवेर्दी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार, प्रमुख सचिव आवास श्री दीपक कुमार, प्रमुख सचिव पशुपालन श्री भुवनेश कुमार, सचिव मुख्यमंत्री  आलोक कुमार, राहत आयुक्त संजय गोयल, सूचना निदेशक शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Loading...

Check Also

रजनीश सिंह यादव ने पदयात्रा कर, रविदास मल्होत्रा को जिताने की अपील की

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव रजनीश सिंह यादव ...