Breaking News

कोरोना संक्रमण: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बात

नयी दिल्ली। पूर्वोत्तर के राज्यों में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री असम , नगालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, मणिपुर, मेघालय,अरूणाचल प्रदेश और मिजोरम के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से बात करेंगे और कोरोना संक्रमण के कारण उपजी स्थिति की समीक्षा करेंगे।

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय में देश के अन्य राज्यों की तुलना में पूर्वोत्तर के राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतनी कमी नहीं आयी जिसे लेकर चिंता बनी हुई है। समझा जाता है कि प्रधानमंत्री बातचीत के दौरान इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोविड उपयुक्त व्यवहार और कोरोना संक्रण से बचाव के उपायों को सख्ती से लागू करने तथा कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण के बारे में विस्तार से बात करेंगे। वह इन राज्यों से टीकाकरण में तेजी लाने की जरूरत पर भी बल देंगे।

Loading...

Check Also

अखिलेश ने शनिवार को बिधूना में सपा-पीडीए यात्रा निकाल कर इण्डिया गठबंधन को जिताने की अपील की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बिधूना – कन्नौज : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व ...