Breaking News

कोरोना वायरस का कहर, ईरान में 54 लोगों की मौत, इटली में मरने वालों की संख्या 34

लखनऊ। चीन में कोरोना वायरस का संक्रमण कुछ कम होता दिख रहा है तो बाकी दुनिया में यह तेजी से बढ़ने लगा है। अब तक इससे होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा तीन हज़ार के पार पहुंच गया है। ईरान में कोरोना वायरस अब तक 54 जिंदगियां लील चुका है।

दक्षिण कोरिया के लिए यह आंकड़ा 21 है तो इटली में कोरोना वायरस से 34 लोगों की जान चली गई है। अमेरिका में इससे दो मौतों की खबर है। दुनिया भर में कोरोना वायरस से 90 हजार लोग पीड़ित हैं।

कोरोना वायरस को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अब तक की सबसे बड़ी स्वास्थ्य आपदा करार दिया है।  इससे चीन की अर्थव्यवस्था भी बुरी तरह से प्रभावित हुई है। नासा ने पाया है कि बीते दो महीनों के दौरान चीन में प्रदूषण के स्तर में नाटकीय रूप से कमी आई है। इसकी वजह कोरोना वायरस के चलते बंद पड़ी फैक्ट्रियां बताई जा रही हैं।

कोरोना वायरस का अभी अलग से कोई इलाज नहीं है। न ही इससे बचाव का कोई टीका बना है। डॉक्टर फिलहाल मरीजों के लक्षणों के आधार पर ही उनका इलाज कर रहे हैं जो फ्लू से मिलते-जुलते हैं।

Loading...

Check Also

अखिलेश ने शनिवार को बिधूना में सपा-पीडीए यात्रा निकाल कर इण्डिया गठबंधन को जिताने की अपील की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बिधूना – कन्नौज : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व ...