Breaking News

कोरोना अपडेटः यूपी में पिछले 24 घंटे में 4991 व लखनऊ में 620 नए मामले

अशाेेेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान 4,991 नए मामले आए हे। इस दौरान 66 लोगों की मौत हो गई है। राजधानी लखनऊ में 620 नए मरीज मिले है और 15 लोगों की संक्रमण की चपेट में आने जान चली गई है।

लखनऊ में शुक्रवार को 744 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं राजधानी में 6,569 मामले अभी भी सक्रिय है। जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अबतक 13,557 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके है। 261 लोगों की कोविड के अबतक मौत हो चुकी है। संक्रमित मरीजों का आकंड़ा 20 हजार को पार कर गया है।

प्रयागराज आज दूसरे नबंर पर रहा है। जहां शुक्रवार को 266 नए केस आए है। इसके अलावा गोरखपुर में 260, कानपुर नगर में 260, वाराणसी में 187, गोंड़ा में 148, गौतमबुद्ध नगर में 127, मुरादाबाद में 125 बाराबंकी में 119 और बरेली में 107 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। इस दौरान कानपुर नगर में 9, गोरखपुर और सहारनपुर में 5-5, बरेली में 4, वाराणसी और पीलीभीत में 3-3, बुलंदशहर, महराजगंज, बहराइच और मुजफ्फरनगर में 2-2 लोगों की शुक्रवार को मौत हो गई है।

अपर मुख्य स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि प्रतिदिन साढ़े चार हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 1,77,239 तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि 24 घंटे में 5,567 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। अबतक 1,26,657 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कुल संक्रमित मामलों में से 47,785 मामले अभी भी सक्रिय है। जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इनमें से कुछ एल-1, एल-2 और एल-3 कोविड अस्पतालों में अपना इलाच करवा रहे है और कुछ होम आइसोलेट में है। राज्य में अब तक कोविड-19 महामारी की चपेट में आकर 2797 लोगों की मौत हो चुकी है।

Loading...

Check Also

एक्सिस बैंक ने काशी विश्वनाथ मंदिर में डिजिटल सेल्फ-सर्विस कियोस्क का उद्घाटन किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / वाराणसी : देश में निजी क्षेत्र के अग्रणी बैंकों ...