Breaking News

केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने उद्धव सरकार पर साधा निशाना, कहा- पेट्रोल सस्ता हो सकता है अगर विपक्ष…

नई दिल्ली। देश में लगातार पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों में इजाफा हो रहा है। जिसका असर ना सिर्फ आम लोगों पर पड़ रहा है बल्कि इसकी वजह से खाद्य पदार्थों की कीमतें भी महंगी हो रही है। वहीं इस बीच बुधवार को पीएम नरेन्द्र मोदी की तरफ से राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों पर राहत देने को कहा गया। इसके एक दिन बाद केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि पेट्रोल सस्ता हो सकता है बशर्ते विपक्ष शासित राज्य सरकारें शराब पर इंपोर्टेस टैक्स में कटौती की जगह ईंधन पर टैक्स में कटौती करें।

हरदीप पुरी ने ट्वीट करते हुए कहा- महाराष्ट्र सरकार पेट्रोल पर 32.15 रुपये टैक्स लेती है जबकि कांग्रेस शासित राजस्थान में 29.10 रुपये वसूला जाता है। लेकिन उत्तराखंड में सिर्फ 14.51 रुपये और उत्तर प्रदेश में 16.50 रुपये ही सरकार की तरफ से चार्ज किया जा रहा है। प्रदर्शन तथ्यों का मुकाबला नहीं कर सकता है।

Loading...

Check Also

मोदी जी प्रधानमंत्री नहीं एक अहंकारी राजा है : राहुल गांधी

भाजपा के सारे के सारे नेता आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं और मेरे रहते ...