Breaking News

केंद्रीय राज्य मंत्री लखनऊ में मेडटेक सीओई का करेंगे उद्घाटन

लखनऊ। भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी एवं कौशल विकास तथा उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर, संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआई), लखनऊ में स्थापित मेडटेक सेंटर ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप का उद्घाटन करेंगे।इस अवसर पर एसटीपीआई के महानिदेशक अरविंद कुमार; अरविंद कुमार अतिरिक्त मुख्य सचिव आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स, उत्तर प्रदेश सरकार; डॉ. आर.के. धीमान, निदेशक- एसजीपीजीआई-लखनऊ; डॉ. रजनीश अग्रवाल, निदेशक एसटीपीआई-नोएडा और सुबोध सचान, निदेशक, एसटीपीआई-मुख्यालय भी उपस्थित रहेंगे।

मेडटेक – मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स और स्वास्थ्य सूचना विज्ञान में एक सेंटर ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप(सीओई), सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) की एक पहल है, जो इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) के तहत एक स्वायत्त सोसाइटी है. लखनऊ में यह सीओई, संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआई), लखनऊ; आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग (यूपी सरकार); एसोसिएशन ऑफ इंडियन मेडिकल डिवाइस इंडस्ट्री (एआईएमईडी); और आंध्र प्रदेश मेडटेक जोन (एएमटीजेड) के सहयोग से एसटीपीआई और एमईआईटीवाई द्वारा स्थापित किया जा रहा है।नैसकॉम के पूर्व अध्यक्ष;संस्थापक, इंडियन एंजेल नेटवर्क पदमश्री डॉ. सौरभ श्रीवास्तवने मेडटेक सीओई के मुख्य सलाहकार बनने के लिए अपनी सहमति दी है।

सीओई15,000 वर्ग फुट की निर्मित जगह में एसजीपीजीआई परिसर के अन्दररहेगा, 22 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट के साथ, सीओई पांच साल की अवधि में 50 स्टार्टअप का पोषण करेगा, तथा किफायती, उच्च गुणवत्ता वाले स्वदेशी चिकित्सा उत्पाद बनाने, रोजगार बढ़ाने और अर्थव्यवस्था में योगदान करने के लिए युवा नवप्रवर्तकों ( यंग इनोवेटर ) को बढ़ावा देने के लिए एक एंटरप्रेन्योरशिप इकोसिस्टम की सुविधा प्रदान करते हुएचिकित्सा इलेक्ट्रॉनिक्स और स्वास्थ्य सूचना विज्ञान में अनुसंधान एवं विकास को प्रोत्साहित करेगा।मेडटेक सीओई भारतीय स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को रोगियों को सशक्त बनाने और उन्हें स्मार्ट और किफायती हेल्थटेक समाधानों तक पहुंचने में मदद करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इस सीओई का मुख्य उद्देश्य त्वरित और निरंतर विकास के लिए लाइफ साइंस और हेल्थ केयर इंडस्ट्री में हो रहे परिवर्तन को क्रियाशील बनाना है। इसके माध्यम से सीओई स्टार्टअप, सह-निर्माण कार्यक्रमों के माध्यम से वास्तविक दुनिया की चुनौतियों के समाधान का निर्माण करते हुए नए व्यावसायिक अवसरों और बाजारों में अपनी पहुँच बनाने में सक्षम होंगे।

मेडटेक सीओई अकादमिक, इंडस्ट्री, नेटवर्किंग पार्टनर्स, निवेश आदि जैसे विभिन्न श्रेणियों के 16 सलाहकारों और 25 भागीदारों को एक साथ ला रहा है।एसजीपीजीआई, एसआईआईसी आईआईटी कानपुर, आईआईआईटी लखनऊ, आईईटी लखनऊ, केआईएचटी, टीआईई लखनऊ, जनरल इलेक्ट्रिक; विप्रो; सीमेंस और फिलिप्स (इंडिया) आदि स्टार्टअप्स से जुड़ेंगे।इस सीओई में लगभग 150 एप्लीकेशन्स में से 26 प्रारंभिक चरण के स्टार्टअप का चयन किया गया है और आगे 51 और स्टार्टअप ने मेडटेक सीओई में शामिल होने के लिए आवेदन किया है।

Loading...

Check Also

रजनीश सिंह यादव ने पदयात्रा कर, रविदास मल्होत्रा को जिताने की अपील की

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव रजनीश सिंह यादव ...