Breaking News

किसानों और शोषित की आवाज बने कांग्रेस कार्यकर्ता : अजय कुमार लल्लू

राहुल यादव, लखनऊ।संगठन सृजन अभियान के तहत जनपद सम्भल के गुन्नौर ब्लॉक में और जनपद के ही ब्लॉक असमोली के ग्राम सभा कमालपुर और जनपद अमरोहा के ब्लॉक हसनपुर के सैद जंगली न्याय पंचायत में आयोजित सभा को प्रदेश अध्यक्ष एवं तमकुही विधायक अजय लल्लू ने सम्बोधित किया। इस दौरान अजय कुमार लल्लू ने चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान की समीक्षा की और पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं से बातचीत की और क्षेत्रीय समस्याओं वह मुद्दों पर चर्चा की। अजय कुमार लल्लू ने इस दौरान संगठन को और कैसे मजबूत किया जाए और ज्यादा से ज्यादा जन समस्याओं को लेकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस व राहुल गांधी की बात और संदेश लेकर लोगों की आवाज बने इसको लेकर कार्यकर्ताओं नेताओं को दिशा निर्देश और टिप्स दिए। अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो हमेशा जनहित पर काम करती है कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता आमजन के लिए तत्पर रहता है लोगों की समस्याओं के सहयोग के लिए खड़ा रहता है हमें इस अभियान को और बढ़ाना है इस क्रम को और बड़ा करना है जिससे कांग्रेस के प्रति लोगों में ज्यादा से ज्यादा भरोसा बने और वर्तमान समय में असल मुद्दे छोड़कर जिस तरह भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश के जनमानस को धर्म और अन्य विषयों में उलझा कर रखी हुई है उन से निकलकर बाहर लाया जा सके इसके लिए आप सभी कांग्रेस जनों को और कड़ी मेहनत करनी होगी। हमें जनता के बीच में जाकर लोगों को जागरूक करने का काम आवश्यक है सम्बोधन के दौरान उन्होंने कहा कि संगठन की शक्ति की आवश्यकता है।आप सभी को बहुत जागरूक होकर अपने क्षेत्र के लोगों को उनके असल विषयों पर जागरूक करना होगा क्योंकि किसान लगातार इस सरकार में मारा जा रहा है।वर्तमान सरकार लगातार शोषण और दमनकारी नीति अपना रही है लोगों के अधिकार कमजोर किए जा रहे हैं ऐसी सरकार है जो रोजगार पर चर्चा ना करके सिर्फ समाज को बांटने का काम कर रही है।बहुत दिन अब इस सरकार को नहीं बचे हैं आप सभी एक नए जोश के साथ नई ऊर्जा के साथ एकजुट होकर निकलिये।

Loading...

Check Also

मतदान प्रतिशत के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी एवं वेबसाइट पर डालने में देरी क्यों : सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एसोसिएशन फॉर ...