Breaking News

कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने पाक के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से की मुलाकात

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। उनके एक नेता ने फिर से लोगों को पार्टी की आलोचना करते की दावत दे दी है। नवजोत सिंह सिद्धू के बाद एक और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा पाकिस्तान पहुंच गए हैं। उन्होंने वहां के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से मुलाकात की। सिन्हा दो दिन के दौरे पर पाकिस्तान गए हैं। शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बयान जारी करते हुए कहा है। कि यह एक निजी तौर पर मुलाकात है। जिसके बाद राजनीति में एक बार फिर से चर्चा तेज हो गई है।

बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा लाहौर में एक शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान गए हुए हैं। वहीं मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने इस पर सहमति जताई कि इस उपमहाद्वीप में अमनचैन को बढ़ावा देने के लिए काम करने की अत्यधिक आवश्यकता है। अल्वी के दफ्तर की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि दोनों के बीच कश्मीर समेत अन्य मुद्दों पर भी बातचीत हुई। हालांकि, शत्रुघ्न ने सफाई देते हुए कहा है कि उनका यह दौरा पूरी तरह से निजी था और इसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है।

Loading...

Check Also

मोदी जी प्रधानमंत्री नहीं एक अहंकारी राजा है : राहुल गांधी

भाजपा के सारे के सारे नेता आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं और मेरे रहते ...