Breaking News

एम0आर0पी0 से अधिक बिक्री करने पर 42 दुकानों पर कार्यवाही

राहुल यादव, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश आबकारी आयुक्त पी.गुरूप्रसाद ने बताया कि अवैध मदिरा के विरूद्ध प्रदेश में निरन्तर विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है । अभियान के दौरान विगत चार दिनों में प्रदेश में 476 अभियोग पकड़े गये , जिसमें 11,170 ली 0 अवैध मदिरा बरामद की गयी तथा अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 19 व्यक्तियों को जेल भेजा गया है। शराब की दुकानें खोले जाने के बाद निर्धारित एम0आर0पी0 पर मदिरा की बिक्री सुनिश्चित किये जाने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके परिणामस्वरूप  रविवार (। 24.05.2020) तक कुल 42 दुकानों पर ओवर रेटिंग के प्रकरण पकडे गये हैं । अवैध मदिरा के निर्माण एवं इसकी बिक्री पर रोक लगाने हेतु निरन्तर प्रभावी कार्यवाही कराई जा रही है तथा कोविड -19 के दृष्टिगत भारत सरकार द्वारा निर्गत गाइडलाइन्स का पूर्णतया अनुपालन कराते हुए मदिरा की बिक्री सुनिश्चित करने हेतु क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये है ।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...